आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कल देहरादून दौरा है. जहां वह रैली को भी संबोधित करेंगे.
हल्द्वानी. आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कल देहरादून दौरा है. जहां वह रैली को भी संबोधित करेंगे। जिसे लेकर हल्द्वानी से भी आपा कार्यकर्ता भारी संख्या में देहरादून के लिए रवाना हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और विधानसभा प्रभारी समित टिक्कू ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह का माहौल है. और प्रदेश में इस बार आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के तौर पर नहीं बल्कि जनता के लिए संकल्प बनकर चुनाव में उतर रही है. और 20 सालों में राज्य में कांग्रेस और भाजपा ने जो कार्य जनता को ठगने के लिए किये है. उसको लेकर आम आदमी पार्टी दोनों दलों के लिए आगामी चुनावों में काल बनकर उभरेगी।