शपथग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी, राजभवन की बजाए यहा होगा समारोह

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) शपथ ग्रहण समारोह को बड़े इवेंट(Event) के तौर पर बनाने की तैयारी कर रही है. शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने का प्लान तैयार कर लिया गया है

शपथग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी, राजभवन की बजाए यहा होगा समारोह
JJN News Adverties

उत्तराखंड(Uttarakhand) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) शपथ ग्रहण समारोह को बड़े इवेंट(Event) के तौर पर बनाने की तैयारी कर रही है. शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने का प्लान तैयार कर लिया गया है. इसको लेकर देहरादून स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश महामंत्री अजय कुमार ने बैठक की जिसमें तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. जिस तरह भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में दशकों से चला आ रहा मिथक तोड़कर दोबारा भारी बहुमत से सत्ता में वापसी की है यह अपने आप में ऐतिहासिक है, इस वजह से भाजपा शपथ ग्रहण समारोह को भी ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में है.

इस बार का शपथ ग्रहण समारोह राज भवन की बजाए देहरादून(Dehradun) के परेड ग्राउंड( Dehradun's Parade Ground) में होने वाला है. इस कार्यक्रम के जरिए पार्टी जनता के बीच आमजन की सरकार का संदेश देने की कोशिश कर रही है. खुद प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार ने वर्चुअल(Virtual) माध्यम से बैठक लेकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए वर्चुअल(Virtual) माध्यम से दिशा निर्देश दिए थे, उसी के अनुरूप भाजपा मुख्यालय में यह बैठक आयोजित की गई थी.

प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया की इस शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय जनता पार्टी(BJP) के तमाम वरिष्ठ नेताओं समेत खुद प्रधानमंत्री के भी आने की संभावनाएं हैं. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसको लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है वहीँ आने वाली 21 मार्च को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुंचेंगे.

JJN News Adverties
JJN News Adverties