प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल आएंगे ऋषिकेश, आगमन पर तैयारियां तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 अक्तूबर को ऋषिकेश आ रहे हैं. जिसे लेकर शासन प्रशासन अलर्ट हो गया है. पीएम के स्वागत की तैयारियों में अधिकारी और कर्मचारी जुट गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल आएंगे ऋषिकेश, आगमन पर तैयारियां तेज
JJN News Adverties

देहरादून. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 अक्तूबर को ऋषिकेश आ रहे हैं. जिसे लेकर शासन प्रशासन अलर्ट हो गया है. पीएम के स्वागत की तैयारियों में अधिकारी और कर्मचारी जुट गए हैं. पीएम मोदी के एम्स ऋषिकेश आगमन पर सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं हो, इसके लिए शासन-प्रशासन ने व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया है. पीएम मोदी ऋषिकेश एम्स में नवनिर्मित एक हजार लीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने आ रहे हैं।

ख़बरों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्तूबर को दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट भी आ सकते हैं। यहां सड़क से ऋषिकेश के लिए प्रस्थान कर सकते हैं। अगर प्रधानमंत्री मोदी के वाहनों का काफिला सड़क मार्ग से होकर जाएगा तो देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी, नटराज चौक से हरिद्वार बाईपास मार्ग होते हुए एम्स पहुंचेगा। इस प्रस्तावित रूट पर पीएम को किसी तरह की कमी नजर नहीं आए, इसके लिए लोनिवि, वन विभाग सड़क चमकाने में जुटे हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties