आज दून पहुंचेंगे प्रधानमंत्री राम गुलाम, राज्य के कई स्थानों का करेंगे भ्रमण

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र राम गुलाम आज दोपहर करीब 2 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री अपनी चार दिवसीय यात्रा के तहत उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।

आज दून पहुंचेंगे प्रधानमंत्री राम गुलाम, राज्य के कई स्थानों का करेंगे भ्रमण
JJN News Adverties

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र राम गुलाम (Prime Minister Dr. Navinchandra Ram Ghulam) आज दोपहर करीब 2 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया जाएगा। मॉरीशस के प्रधानमंत्री अपनी चार दिवसीय राजकीय यात्रा (State Visit) के तहत उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।

इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कहा कि भारत और मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल मॉरीशस में यूपीआई (UPI) और रूपे कार्ड (RuPay Card) की शुरुआत हुई। अब हम स्थानीय मुद्रा में व्यापार करने की दिशा में काम करेंगे। भारत की तरफ से 680 मिलियन डॉलर के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा भी की गई, जिसका इस्तेमाल मॉरीशस अपने बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने में करेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties