उत्तराखंड पुलिस विभाग ने चयन वर्ष 2023-24-25 के अंतर्गत निरीक्षक नागरिक पुलिस के रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कर ली है।
Uttarakhand News:- उत्तराखंड पुलिस विभाग(Uttarakhand Police Department) ने चयन वर्ष 2023-24-25 के अंतर्गत निरीक्षक नागरिक पुलिस(civil police) के रिक्त पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कर ली है। विभागीय चयन समिति की संस्तुति के आधार पर 27 उप निरीक्षकों को निरीक्षक (नागरिक पुलिस) के पद पर पदोन्नति(promotion) दी गई है।
उत्तराखंड पुलिस उप निरीक्षक एवं निरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना) सेवा नियमावली 2018 एवं उसके संशोधित प्रावधानों के अनुसार, यह पदोन्नति प्रक्रिया संपन्न की गई। पुलिस महानिदेशक(Director General of police), उत्तराखंड द्वारा 22 फरवरी 2025 को जारी आदेश के अनुसार, चयनित अधिकारियों को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए नियुक्ति प्रदान की गई है।
पदोन्नत उप निरीक्षकों की सूची:
विकास कुमार / ऊधमसिंहनगर
टीकम सिंह चौहान / टिहरी गढ़वाल
मदन मोहन भट्ट / देहरादून
कमल सिंह नेगिया / मानवाधिकार आयोग
दीवान सिंह बिष्ट / ऊधमसिंहनगर
जितेंद्र सिंह चौहान / देहरादून
मनोज बहुगुणा / पुलिस मुख्यालय
मनमोहन सिंह रावत / पुलिस अस्पताल
मदन मोहन जोशी / अल्मोड़ा
दिनेश सिंह रावत / देहरादून
राजेश पंवार / देहरादून
धर्मेंद्र सिंह / टिहरी गढ़वाल
योगेश दत्त / देहरादून
कैलाश चंद्र जोशी / सतर्कता हवलदार
स्वेता नेगी / पुलिस मुख्यालय
मनोज रावत /उत्तराखंड दिल्ली
भगवान सिंह /हरिद्वार
भास्कर कुमार चायलाल / टिहरी गढ़वाल
अजय कश्यप / भा.गु.स.सुरक्षा
अनुरुद्ध व्यास / चमोली
नरेश नेगी / ऊधमसिंहनगर
हर्षवर्धन नेगी / टिहरी गढ़वाल
दीपक रावत / चंपावत
सरिता शाह / पीटीसी नरेंद्र नगर
अनिल उपाध्याय / ऊधमसिंहनगर
सविता मिश्रा / टिहरी गढ़वाल
प्रशांत बहुगुणा / हरिद्वार