शादियों के सीजन में पुलिस की ओर से यातायात-व्यवस्था को लेकर कोई कार्ययोजना न बनाने के कारण बुधवार को एक बार फिर पूरा शहर यातायात जाम की चपेट में आ गया।
शादियों के सीजन में पुलिस (Police) की ओर से यातायात-व्यवस्था को लेकर कोई कार्ययोजना न बनाने के कारण बुधवार को एक बार फिर पूरा शहर यातायात जाम की चपेट में आ गया। देर शाम से लेकर रात तक शहर की मुख्य सड़कों से लेकर बाईपास तक पूरी तरह पैक रहे और वाहन रेंगते हुए चलते रहे।
हरिद्वार बाईपास (Haridwar Bypass) पर तो स्थिति यह हुई कि आइएसबीटी से जोगीवाला तक करीब नौ किमी की दूरी तय करने में वाहनों को दो से तीन घंटे का समय लग गया, जबकि सामान्य स्थिति में यह दूरी 20 से 25 मिनट में तय की जाती है। जाम के कुछ ऐसे ही हालात, शिमला बाईपास, सहारनपुर रोड, राजपुर रोड व चकराता रोड पर भी रहे। दून-पांवटा साहिब राजमार्ग पर पंडितवाड़ी से सुद्धोवाला तक जाने में डेढ़ से दो घंटे का वक्त लगा। इस दौरान पुलिस पूरी तरह नदारद दिखाई दी।