होली को लेकर आज रामनगर में प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की गई |
होली को लेकर आज रामनगर (Ramnagar) में प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) की टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की गई | प्रशासन की कार्रवाई की भनक लगने के बाद कुछ मिलावट खोर अपनी-अपनी दुकान बंद कर मौके से गायब हो गए |
वहीं प्रशासन द्वारा साफ सफाई ना मिलने पर दो मिठाई विक्रेताओं को नोटिस देने के साथ ही तीन मिठाई विक्रेताओं के मिठाई के नमूने लेने की कार्रवाई की गई| टीम ने एक मिठाई विक्रेता को गोदाम में मिठाई बनाने के दौरान घरेलू गैस का सिलेंडर का प्रयोग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा और कार्रवाई की | इस अभियान में तहसीलदार कुलदीप पांडे (Tehsildar Kuldeep Pandey) और रामनगर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान के अलावा पुलिस और नगर पालिका की टीम मौजूद रही