रामनगर ..होली को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई , कई दुकानों पर मारे छापे 

होली को लेकर आज रामनगर में प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की गई |

रामनगर ..होली को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई , कई दुकानों पर मारे छापे 
JJN News Adverties

होली को लेकर आज रामनगर (Ramnagar) में प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) की टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की गई | प्रशासन की कार्रवाई की भनक लगने के बाद कुछ मिलावट खोर अपनी-अपनी दुकान बंद कर मौके से गायब हो गए |

वहीं प्रशासन द्वारा साफ सफाई ना मिलने पर दो मिठाई विक्रेताओं को नोटिस देने के साथ ही तीन मिठाई विक्रेताओं के मिठाई के नमूने लेने की कार्रवाई की गई|  टीम ने एक मिठाई विक्रेता को गोदाम में मिठाई बनाने के दौरान घरेलू गैस का सिलेंडर का प्रयोग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा और कार्रवाई की | इस अभियान में तहसीलदार कुलदीप पांडे (Tehsildar Kuldeep Pandey) और रामनगर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान के अलावा पुलिस और नगर पालिका की टीम मौजूद रही 

JJN News Adverties
JJN News Adverties