देहरादून में हत्या करने के बाद से फरार चल रहे बदमाश की धरपकड़ के दौरान पुलिस की अभियुक्त के साथ मुठभेड़ हुई |
Uttarakhand News:- देहरादून(Dehradun) में हत्या करने के बाद से फरार चल रहे बदमाश की धरपकड़(arrest of criminal) के दौरान पुलिस की अभियुक्त के साथ मुठभेड़(encounter) हुई | जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त को गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया | पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आये अभियुक्त के खिलाफ हत्या, लूट जैसे 27 से अधिक संगीत मुकदमें दर्ज हैं |बता दें देर रात कोतवाली ऋषिकेश(Rishikesh) में जंगलात बैरियर पर पुलिस टीम द्वारा वाहनों की चैकिग के दौरान बिना नंबर की मोटर साईकिल पर सवार एक व्यक्ति देहरादून की ओर से ऋषिकेश की ओर आ रहा था | बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया लेकिन पुलिस टीम को चैकिंग करता देख बाइक सवार व्यक्ति घबरा कर अपनी मोटर साईकिल वापस मोड़कर रानीपोखरी(Ranipokhari) की तरफ भागने लगा | ऐसे में मामला संदिग्ध प्रतीत होने पुलिस टीम ने बिना देरी के सरकारी वाहन से मोटर साईकिल वाले का पीछा गया जिसके बाद मोटर साईकिल को वही छोड़कर व्यक्ति जंगल की ओर भागने लगा | बता दें पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उसने चानक पलट कर पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया | ऐसे में पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायर में बदमाश के बाये पैर पर गोली लगी , जिसके बाद घायल अभियुक्त को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया | वही इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को मौके पर घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए |