कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने पर चिकित्सकों में आक्रोश है। एम्स के रेजिडेंट चिकित्सकों ने विरोध में एम्स से त्रिवेणीघाट तक आक्रोश रैली निकाली
Rishikesh: कोलकाता(Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज(RG Kar Medical College) में महिला चिकित्सक(female doctor) की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने पर चिकित्सकों में आक्रोश है। एम्स के रेजिडेंट चिकित्सकों(resident physicians) ने विरोध में एम्स से त्रिवेणीघाट(Trivenighat) तक आक्रोश रैली(outrage rally) निकाली।रेजिडेंट डाक्टर कार्य बहिष्कार(work boycott) पर भी रहे। इसकी वजह से एम्स में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई। करीब 50 प्रतिशत सर्जरी और 70 प्रतिशत ओपीडी प्रभावित हुई। बुधवार को भी रेजिडेंट डॉक्टर कार्य बहिष्कार करेंगे।मंगलवार सुबह रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन(Resident Doctors Association) के बैनर तले आक्रोश रैली निकाली गई। डाक्टरों की रैली को एम्स फैकल्टी एसोसिएशन(Faculty Association) व नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन(Nursing Officers Association) ने भी समर्थन दिया। डाक्टरों ने रैली के दौरान घटना के विरोध में जमकर नारेबाजी की।