ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे स्यांसू के समीप यातायात के लिए बाधित हो गया है।
Rishikesh Gangotri Highway:ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे(Rishikesh Gangotri Highway) स्यांसू के समीप यातायात(transportation) के लिए बाधित हो गया है। सुबह 9 बजे के लगभग पहाड़ी से हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा(debris) गिरा है। हाईवे के दोनों तरफ दर्जनो वाहन फंसे(vehicle stranded) हुए हैं। बीआरओ(BRO) मलबा साफ करने में जुटा हुआ है।