पौड़ी गढ़वाल जिले के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट पर रविवार को गंगा नदी में डूबे साहिल गुप्ता (25) का शव एसडीआरएफ ने पशुलोक बैराज से बरामद किया।
Rishikesh: पौड़ी गढ़वाल(Pauri Garhwal) जिले के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र(Lakshman Jhula area) के मस्तराम घाट(Mastram Ghat) पर रविवार को गंगा नदी में डूबे(drowned in river Ganga) साहिल गुप्ता (25) का शव एसडीआरएफ(SDRF) ने पशुलोक बैराज(Pashulok Barrage) से बरामद किया। परिजनों ने शव की शिनाख्त की। शव को ऋषिकेश पुलिस(Rishikesh Police) के सुपुर्द किया गया है।रविवार को आठ लोगों का ग्रुप दिल्ली(Delhi) से ऋषिकेश स्वर्गाश्रम(Swargaashram) घूमने आया था। मस्तराम घाट पर नहाने के दौरान साहिल गुप्ता पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी टू ट्वेल्थ एवेन्यू नोएडा उत्तर प्रदेश(Noida Uttar Pradesh) और नेहा (29) पुत्री शिवदत्त निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश नदी में डूब गए थे। अन्य चार को मौके पर राफ्टिंग गाइड द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया था।