मजिस्ट्रेट पिता की गाड़ी लेकर दोस्तों के साथ घूमने निकले युवक को शेखी बघारनी भरी पड़ गई। पुलिस ने मजिस्ट्रेट लिखी कार को सीज कर दिया है
मजिस्ट्रेट(Magistrate) पिता की गाड़ी लेकर दोस्तों के साथ घूमने निकले युवक को शेखी बघारनी भरी पड़ गई। पुलिस(Police) ने मजिस्ट्रेट लिखी कार को सीज कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को मुनिकीरेती (Munikireti) क्षेत्र में जाम के दौरान मजिस्ट्रेट लिखा एक वाहन जाम से निकलने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने जब कार को रोकने की कोशिश की तो कार सवार युवक ने पुलिस पर रौब जमाने की कोशिश की।
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने बताया कि यह कार उसके मजिस्ट्रेट पिता की है। कार में मजिस्ट्रेट स्वयं सवार नहीं थे बल्कि युवक के साथ उसके दोस्त घूमने के लिए निकले थे।