पांवटा साहिब–देहरादून मार्ग पर सड़क दुर्घटना, एक ड्राइवर की हालत नाज़ुक !

विकासनगर क्षेत्र के पलवल गांव के पास देर रात पुरोला से देहरादून जा रही महिंद्रा बोलोरो और मारुति बलेनो कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई। हादसे में सवारी वाहन का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।

पांवटा साहिब–देहरादून मार्ग पर सड़क दुर्घटना, एक ड्राइवर की हालत नाज़ुक !
JJN News Adverties

DEHRADUN-: नव-निर्मित पांवटा–देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला विकासनगर क्षेत्र के पलवल गांव के पास देर रात सामने आया, जब पुरोला से देहरादून जा रही महिंद्रा बोलोरो और मारुति बलेनो कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई।

हादसे में सवारी वाहन का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 आपात सेवा की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। बलेनो कार चालक को भी चोटें आई हैं, जिनका प्राथमिक उपचार मौके पर किया गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त बलेनो कार को सड़क से हटवाकर यातायात फिर से सुचारू कराया।पुलिस फिलहाल हादसे के कारणों की गहन जांच कर रही है। लगातार हो रहे इन हादसों ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा और तेज़ रफ्तार नियंत्रण की आवश्यकता को उजागर किया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties