dehradun में भारतीय सैन्य अकादमी(ima) की passing out parade और इसी बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू(president draupadi murmu) के दौरे के चलते अगले तीन दिन शहर के विभिन्न रूट डायवर्ट रहेंगे।
Uttarakhand News: देहरादून(dehradun) में भारतीय सैन्य अकादमी(ima) की passing out parade और इसी बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू(president draupadi murmu) के दौरे के चलते अगले तीन दिन शहर के विभिन्न रूट डायवर्ट रहेंगे। पासिंग आउट परेड की वजह से बृहस्पतिवार से शनिवार तक सुबह आठ बजे से दोपहर तक IMA की ओर से वाहन नहीं जा सकेंगे। जबकि, राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर मुख्य डायवर्जन प्लान नौ दिसंबर यानी शुक्रवार को लागू रहेगा। इससे पहले पुलिस ने बृहस्पतिवार को लोगों से अकारण शहर में न निकलने की अपील की है। ताकि, यातायात व्यवस्था में परेशानी न हो। दरअसल बृहस्पतिवार और शुक्रवार को आईएमए में फुल ड्रेस रिहर्सल होनी है। इसके बाद शनिवार को पासिंग आउट परेड होगी। ऐसे में आईएमए की ओर जीरो जोन रहेगा। इसमें किसी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी। विकासनगर रूट के वाहनों को भी अलग मार्ग से निकाला जाएगा।
तो चलिए अब जान लेते है क्या रहेगा रूट प्लान :
- बल्लूपुर से आने वाला यातायात आईएमए के पास रांगड़वाला चौकी से डायवर्ट कर मिट्ठीबेरी होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जाएंगे ।
- प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक और रांगड़वाला की ओर भेजा जाएगा।
- विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा।
- देहरादून से विकासनगर हरर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा।
- देहरादून की ओर से विकासनगर जाने वाले छोटे वाहनों को पंडितवाड़ी, रांगड़वाला से मिट्ठीबेरी होते हुए वाया प्रेमनगर भेजा जाएगा।
- सभी भारी वाहनों को हरर्बटपुर, शिमला बाईपास चौक और बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज देहरादून पहुंच रही हैं। इसके लिए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कम से कम घरों से निकलें। ताकि, यातायात में कोई बाधा न आए। इसके अलावा अगले दिन यानी शुक्रवार को दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक विभिन्न मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया जाएगा। आईएसबीटी से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन वाया दूधली-डोईवाला जाएंगे। पुलिस ने सभी सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों से अपील की है कि दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक दफ्तरों में ही रहें। पुलिस ने यह अपील उन दफ्तरों से की है जो डायवर्जन वाले रूट पर हैं ताकि अनावश्यक परेशानियां न झेलना पड़े।