पहले टिकट मिलने और फिर टिकट कटने से नाराज़ संध्या डालाकोटी निर्दलीय ही नामांकन पत्र जमा कराने के लिए तहसील में पहुँच चुकी है। वही संध्या डालाकोटी के इस कदम से कांग्रेस खेमे में हलचल मची हुइ है।
लालकुआँ विधानसभा में इस बार कांग्रेस दो खेमो में बटी नज़र आ रही है। पहले टिकट मिलने और फिर टिकट कटने से नाराज़ संध्या डालाकोटी निर्दलीय ही नामांकन पत्र जमा कराने के लिए तहसील में पहुँच चुकी है। वही संध्या डालाकोटी के इस कदम से कांग्रेस खेमे में हलचल मची हुइ है।
हरीश रावत और उनके समर्थक कल शाम से ही संध्या को मानाने के लिए डैमेज कंट्रोल का प्रयास कर रहे हैं। इसी बात को देखतें हुए हरीश रावत कल रात संध्या डालाकोटी के घर भी गए थे। लेकिन संध्या के समर्थको ने हरीश रावत के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया था जिसको देखते हुए हरीश रावत वापस चले गए थे। लेकिन आज दोपहर बाद जैसे ही हरीश रावत ने अपना पर्चा भरा, संध्या भी दल बल के साथ तहसील कार्यालय स्थित रिटर्निंंग ऑफिसर के कार्यालय के बाहर पहुंच गईं। ये देख रावत समर्थकों के चेहरों की खुशी काफूर हो गई। अब देखने वाली बात ये होगी की क्या संध्या डालाकोटी निर्दलीय चुनाव लड़ेगी या कांग्रेस डैमिज कंट्रोल करने में सफल हो पायेगी।