Uttarakhand News: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी के चलते अब uttarakhand के शिक्षा विभाग(education department) ने सारे विद्यालयों को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
Uttarakhand News: उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी के चलते अब uttarakhand के शिक्षा विभाग(education department) ने सारे विद्यालयों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक़ 15 जनवरी तक सभी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं, इस आदेश में सरकारी विद्यालयों के साथ ही पब्लिक स्कूल भी शामिल हैं।
दरअसल उत्तराखंड में तापमान माइनस तक गिर चुका है, खास तौर पर सुबह और शाम के वक्त तापमान में पिछले कुछ समय में खासी गिरावट आई है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने भी बढ़ती सर्दी को देखते हुए सावधानी बरती है और सभी स्कूलों में छुट्टी को लेकर फैसला लिया है। शिक्षा महानिदेशक(director general of education) बंशीधर तिवारी ने प्रदेश के सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
आपको बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों में जहां उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी(snowfall) हुई है, तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरे और शीतलहर से परेशानियां बढ़ी हैं, हालांकि जल्द ही प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं भी प्रस्तावित हैं। लेकिन बढ़ती सर्दी के कारण फिलहाल बच्चों को स्कूल बुलाए जाने से परहेज किया जा रहा है।
दिए गए आदेश के अनुसार ठंड और कोहरे को वजह बताते हुए शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त और सभी पब्लिक स्कूलों के प्रबंधन को 15 जनवरी 2023 तक बंद रखने के लिए कहा गया है, हालांकि मौसम विभाग आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट का अंदेशा पहले ही लगा चुका है। ऐसे में फिलहाल छात्रों को लेकर शिक्षा विभाग ने 15 जनवरी तक का ही निर्णय लिया है। आने वाले दिनों में अगर सर्दी बढ़ती है तो इस पर अलग से भी फैसला लिया जा सकता है।