Youth from other states who had come to visit Dehradun drowned in the Ganga while taking bath. After receiving information about the incident SDRF team reached the spot and started search operation
देहरादून (Dehradun) घूमने आए दूसरे राज्यों के युवक नहाने के दौरान गंगा में डूब गए। घटना की सूचना पाकर एसडीआरएफ (SDRF team) की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवकों की तलाश शुरू कर दी है |
जानकारी के अनुसार ऋषिकेश (Rishikesh) के निम बीच और सांई घाट पर नहाने के दौरान दो युवक गंगा में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने युवकों को ढूंढने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया | एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवान (SDRF Inspector Kavindra Sajwan) ने बताया कि दोनों युवकों की तलाश गंगा नदी में की जा रही है।