देहरादून के कलसी तहसील से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। राजस्व क्षेत्र समाल्टा में खड्ड से एक युवक का शव औंधे मुंह पड़ा मिला। घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई
देहरादून(Dehradun) के कलसी तहसील(Kalsi Tehsil) से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। राजस्व क्षेत्र समाल्टा(revenue area samalta) में खड्ड से एक युवक का शव औंधे मुंह पड़ा मिला। घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। राजस्व पुलिस(Police) ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है।
बता दें साहिया समाल्टा मोटर मार्ग(Sahiya Samalta Motorway) पर स्थित गाड खड्ड में चारा पत्ती लेने गए ग्रामीणों को युवक को शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी राजस्व पुलिस को दी। सूचना पाकर उप निरीक्षक मोतीलाल जिनाटा(Sub Inspector Motilal Jinata) अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल मृतक के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं । मृतक के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। मौके से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। घटना के बारे में बात करते हुए SDM हरगिरी गोस्वामी(SDM Hargiri Goswami) ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है , पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा ।