उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने के बाद बारिश - बर्फबारी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जिससे तापमान में गिरावट के आसार है. सोमवार और मंगलवार को भी बारिश-बर्फबारी का सिलसिला बने रहने की आशंका है.
देहरादून. उत्तराखंड में एक दिसंबर से अब तक तक प्रदेशभर में बादल छाये हुए हैं. चोटियों पर बर्फबारी के साथ ही मैदानों में हल्की बारिश भी हुई है. चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री समेत ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. जिससे राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तराखंड तब्दीली आई है. आज फिर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि ऊंची चोटियों पर बर्फ़बारी के आसार हैं.
#WATCH Badrinath in Uttarakhand receives fresh snowfall pic.twitter.com/FWtUutHURr
— ANI (@ANI) December 6, 2021
वहीं औली में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश का दौर जारी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में आगे भी हिमपात की संभावना है।
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने के बाद बारिश - बर्फबारी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जिससे तापमान में गिरावट के आसार है. सोमवार और मंगलवार को भी बारिश-बर्फबारी का सिलसिला बने रहने की आशंका है. जिससे प्रदेश में तापमान गिरने के साथ ही कड़ाके की ठंड की संभावना है।