बिजली की तार में हुआ शॉर्ट सर्किट 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई खाक

लक्खनवाला गांव स्थित तिब्बती काॅलोनी के पास दोपहर करीब डेढ़ बजे गेहूं के खेत में अचानक आग भड़क गई।

बिजली की तार में  हुआ शॉर्ट सर्किट 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई खाक
JJN News Adverties

UTTARAKHAND NEWS; तापमान बढ़ने के चलते जहां आग लगने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है।  ऐसे मे इससे जुड़ा मामला देहरादून के विकासनगर तहसील(Vikasnagar Tehsil of Workshop) से सामने आया है जहां लक्खनवाला गांव स्थित तिब्बती काॅलोनी के पास दोपहर करीब डेढ़ बजे गेहूं के खेत में अचानक आग भड़क गई। जिसके बाद तेज हवा चलने से आग ने विकराल रूप ले लिया  । जिसके संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक तेज हवा के चलते गेहूं के खेत के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की लाइन में शार्ट सर्किट(short circuit) हो गया। जिसकी चिंगारी से गेहूं के खेत में आग भड़क गई। जिसके चलते आग से करीब 10 बीघा गेहूं की फसल नष्ट(wheat crop destroyed) हो गई। हालांकि ग्रामीणों ने किसी तरह आग का काबू पाया। जिससे आसपास की फसल बच सकी। 
ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के सहारे कुछ हिस्से में खड़ी गेहूं की फसल को हटाकर किसी तरह आग पर काबू पाया। तो वही करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझी। लेकिन पूर्व प्रधान विकास पटेल ने बताया कि आग से गांव के मुन्ना लाल और मदन लाल की करीब 10 बीघा में गेहूं की फसल नष्ट हो गई है । हालांकि गनीमत की बात ये रही की आग बुझने से आसपास के कई बीघा में खड़ी गेहूं की फसल बच गई । तो वही उन्होंने अब तहसील प्रशासन से पीड़ित किसानों को मुआवजा(compensation) देने की मांग की है। जिसके संबंध मे एसडीएम विनोद कुमार(SDM Vinod Kumar) ने कहा कि मौके पर लेखपाल को भेजकर नुकसान का आकलन कराया जाएगा।और उचित कार्यवाही की जाएगी ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties