देहरादून के सेलाकुई में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक जस्सोवाला की लिफ्ट में सोमवार को अचानक तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते लिफ्ट के भीतर कॉलेज के छह छात्र फंस गए।
Six students trapped in Dehradun lift, rescue operation lasted for 1.25 hours and then?:- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun)से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है | आपको बता दें देहरादून के सेलाकुई में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक जस्सोवाला की लिफ्ट में सोमवार को अचानक तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते लिफ्ट के भीतर कॉलेज के छह छात्र फंस गए। यहाँ सबसे हैरानी की बात ये रही की छात्र करीब सवा घंटे तक लिफ्ट में ही फंसे रहे |
आपको बता दें छात्रों के लिफ्ट में फंसने की खबर लगते ही कॉलेज प्रबंधन (college management) में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई जिसके बाद उनकी टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया | करीब सवा घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद टीम ने लिफ्ट के दरवाजे को तोड़कर भीतर फंसे छात्रों को बाहर निकाला। मिली जानकारी के मुताबिक लिफ्ट में फंसे सभी छात्र पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मुकेश त्यागी ने बताया सभी छात्रों को लिफ्ट से सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया लिफ्ट के खराब होने के तकनीकी कारण की जांच की जा रही है