उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 17 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है, जबकि 9 मरीजों को ठीक होकर घर में भेजा है. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 16524 कोविड 19 सैंपलिंग की गई है.
कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं जिला प्रशासन भी रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत है. आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया. उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 17 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है, जबकि 9 मरीजों को ठीक होकर घर में भेजा है. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 16524 कोविड 19 सैंपलिंग की गई है. जिनमें पौड़ी में पांच, देहरादून में चार, हरिद्वार में तीन, अल्मोड़ा में दो, जबकि बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में एक एक नए संक्रमित मिले हैं। जबकि चमोली, चंपावत, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। जबकि चमोली, चंपावत, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है।
उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि राज्य के 27000 पुलिसकर्मियों में 13000 पुलिसकर्मियों की जांच की गई है. इनमें 50 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं।