शहर में सड़कों पर इन दिनों स्पीड ब्रेकर से लेकर जेब्रा क्रॉसिंग बनाने का काम चल रहा है। घंटाघर पर स्पीड ब्रेकर बनाने के दौरान कई लोग गिरकर चोटिल हो गए।
शहर में सड़कों पर इन दिनों स्पीड ब्रेकर (Speed breaker) से लेकर जेब्रा क्रॉसिंग बनाने का काम चल रहा है। घंटाघर पर स्पीड ब्रेकर बनाने के दौरान कई लोग गिरकर चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ब्रेकर तो बना दिए गए, लेकिन मार्ग में कोई संकेतक नहीं लगाया गया।
इस कारण लोगों को ब्रेकर के बारे में पता नहीं चला और वह गिरकर चोटिल हो गए। एक बच्चे के गिरने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। स्मार्ट सिटी (Smart City) की जनसंपर्क अधिकारी (Public Relations Officer) प्रेरणा ध्यानी ने बताया कि निर्माण के साथ ही पेंट नहीं किया जा सकता, इसलिए बैरियर लगाकर रोड को बंद कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घंटाघर के समीप स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए स्पीडब्रेकर से सोमवार को लगातार सात दुर्घटनाएं हो गई। जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इस दौरान एक तीन साल का बच्चा भी बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया।