हर साल मसूरी में देश-विदेश के पर्यटक नए साल का जश्न मनाने आते हैं। इसी को लेकर रविवार को एसएसपी अजय सिंह ने यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पर्यटन नगरी (Tourist city) मसूरी नए साल के जश्न के लिए तैयार है। हर साल यहां पर देश-विदेश के पर्यटक नए साल का जश्न(New year celebration) मनाने के लिए आते हैं। इसी को लेकर रविवार को एसएसपी अजय सिंह(SSP Ajay Singh) ने यातायात व्यवस्था(Traffic management) और सुरक्षा व्यवस्थाओं(Security systems) का जायजा लिया।एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस अधिकारियों को हुड़दंगियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पूरी रात पुलिस की टीम को गस्त पर रहने के लिए निर्देशित किया। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि मसूरी(Mussoorie) पहुंचने वाले पर्यटकों की सुविधाओं के लिए हर संभव सहायता की जाए।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि मसूरी में देश-विदेश के पर्यटक नए साल का जश्न मनाने आते हैं। किसी भी पर्यटक को परेशानी ना हो इसके लिए यदि कोई रात भर भी अपने प्रतिष्ठान खोलना चाहता है तो उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस(Police) तैनात कर दी गई है। कई स्थानों पर बैरिकेटिंग भी की गई है। इसके साथ ही अधिक भीड़ होने पर यायातात रूट को डाइवर्ट कर दिया जाएगा। SSP ने कहा कि मसूरी में नए साल को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था भी यहां पर की गई है। हुड़दंगियों से निपटने के भी आदेश दिए गए हैं। एसएसपी ने कहा कि मसूरी की व्यवस्था के लिए सीओ मसूरी(CO Mussoorie) तैनात रहेंगे।