इस शहर में बनेगा प्रदेश का पहला इंटरनेट एक्सचेंज, सांसद अनिल बलूनी ने दी जानकारी

उत्तराखंड में पालयन को रोकने के लिए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने प्रदेश के युवाओं को ख़ास सौगात दी है. एक नवम्बर को पहले इंटरनेट इक्स्चेंज का उद्घाटन होगा

इस शहर में बनेगा प्रदेश का पहला इंटरनेट एक्सचेंज, सांसद अनिल बलूनी ने दी जानकारी
JJN News Adverties

उत्तराखंड में पालयन को रोकने के लिए राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने प्रदेश के युवाओं को ख़ास सौगात दी है. राजधानी देहरादून में एक नवम्बर को पहले इंटरनेट इक्स्चेंज का उद्घाटन होगा। इसकी जानकारी खुद प्रदेश के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने दी।

इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने फेसबुक पेज के द्वारा दी है. उन्होंने लिखा कुछ दिन पूर्व मैंने देश के सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय में राज्यमंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर जी से उत्तराखंड में इंटरनेट एक्सचेंज की स्थापना का अनुरोध किया था जिसे भारत सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है और आगामी 1 नवंबर 2021 को उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का देहरादून में उद्घाटन करेंगे।

इंटरनेट एक्सचेंज से लाभ यह होगा कि हमारे इंटरनेट की गति बढ़ जाएगी। दुर्गम क्षेत्रों में भी सहज रूप से हमें नेट की सुविधा प्राप्त होगी। ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों, वर्क फ्रॉम होम से जुड़े नौजवानों व सरकारी विभागों, गैर सरकारी संस्थानों को अपने ऑनलाइन कार्यों में सुविधा होगी।

इसके साथ ही उत्तराखंड में कॉल सेंटर्स और बीपीओ संस्थानों की संभावना बढ़ जाएगी। जो कि प्रत्यक्ष रूप से राज्य के नौजवानों के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगी। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड में अभूतपूर्व विकास हम देख रहे हैं. और उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं। मेरा प्रयास रहेगा कि उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद में ऐसे ही सक्षम इंटरनेट एक्सचेंज की स्थापना हो।

JJN News Adverties
JJN News Adverties