केदारनाथ पहुंचे पूर्व CM त्रिवेंद्र रावत का तीर्थपुरोहित समाज ने किया विरोध

 देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है। केदारनाथ पहुंचने पर त्रिवेंद्र सिंह रावत को तीर्थपुरोहित समाज का जमकर विरोध झेलना पड़ा.

केदारनाथ पहुंचे पूर्व CM त्रिवेंद्र रावत का तीर्थपुरोहित समाज ने किया विरोध
JJN News Adverties

केदारनाथ. देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन लगातार उग्र होता जा रहा है। सोमवार सुबह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री केदारनाथ पहुंचे, लेकिन केदारनाथ पहुंचने पर त्रिवेंद्र सिंह रावत को तीर्थपुरोहित समाज का जमकर विरोध झेलना पड़ा। जानकारी के मुताबिक त्रिवेंद्र सिंह रावत को संगम स्थित पुल से आगे नहीं जाने दिया गया। तीर्थपुरोहित और हक-हकूकधारीयो ने नारेबाजी के साथ उनका जमकर विरोध किया।

इसके साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का भी केदारनाथ में जमकर विरोध किया गया. कुछ दिनों बाद ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ दौरा भी है, जिसके चलते प्रदेश के तमाम नेता केदारनाथ पहुंचे थे. ऐसे में अगर ऐसे ही विरोध प्रदर्शन रहा तो फिर पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने की बीजेपी की कोशिश में खलल पड़ सकता है.

तीर्थ पुरोहितों के अनुसार देवस्थानम बोर्ड का एक्ट लाकर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सनातन हिंदू धर्म पर कुठाराघात करने की कोशिश की है. हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत पहले भी कह चुके हैं देवस्थानम बोर्ड किसी का विरोध करने के लिए नहीं बल्कि चार धाम यात्रा को सुव्यवस्थित करने समेत तमाम व्यवस्थाओं को करने के लिए किया गया है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties