रुद्रपुर के ठाकुर रूद्र प्रताप ने ISRO की ‘युविका’ परीक्षा में लहराया परचम

रुद्रपुर शहर के 14 वर्षीय ठाकुर रूद्र प्रताप सिंह ने इसरो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की युविका परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है.

रुद्रपुर के ठाकुर रूद्र प्रताप ने ISRO की ‘युविका’ परीक्षा में लहराया परचम
JJN News Adverties

Thakur Rudra Pratap of Rudrapur hoisted the flag in ISRO examination:- रुद्रपुर (Rudrapur) शहर के 14 वर्षीय ठाकुर रूद्र प्रताप सिंह ने इसरो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization) की युविका परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद अब रूद्र उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) में इसरो की तरफ से आयोजित होने वाली दो सप्ताह के आवासीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे एवं विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में कई रोचक जानकारियों हासिल करेंगे।


रूद्र के पिता पीयूष कुमार एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, जबकि माता दीप्ती चौहान गृहणी हैं. रूद्र की एक छोटी बहन भी है. रूद्र के पिता पीयूष कुमार ने बताया कि उनका बेटा विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान (Science and Space Science) के प्रति खासी रूचि रखता है. जिसके चलते रूद्र ने युविका कार्यक्रम के तहत आयोजित परीक्षा में भाग लिया और अब इसे उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. इसके अलावा रुद्र पहले भी ‘भारतीय अंतररष्ट्रीय साराभाई छात्र वैज्ञानिक पुरस्कार’ आदि परीक्षाओं मे उच्च स्थान प्राप्त कर न सिर्फ़ अपने परिवार, बल्कि विद्यालय, क्षेत्र, जिले एवं समस्त राज्य का मान बढाया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties