आपदा प्रभावितों पर धामी सरकार ने लगाया राहत का मरहम, मिलेगी इतनी धनराशि

राज्य सरकार ने अक्टूबर महीने में प्रदेश में आई आपदा पर राहत का मरहम लगाने की कोशिश की है. जिसके लिए आज विशेष राहत पैकेज घोषित किया है

आपदा प्रभावितों पर धामी सरकार ने लगाया राहत का मरहम, मिलेगी इतनी धनराशि
JJN News Adverties

देहरादून. राज्य सरकार ने अक्टूबर महीने में प्रदेश में आई आपदा पर राहत का मरहम लगाने की कोशिश की है. जिसके लिए आज विशेष राहत पैकेज घोषित किया है. पिछले महीने 17 से 19 अक्टूबर को तीन दिन तक आई आपदा से कई लोगों के दुकान, मकान और खेत खलिहान बह गए थे। आज सरकार ने कैटेगिरी के हिसाब से राहत राशि जारी की है। सरकार ने मानकों से अधिक मुआवजा देने का ऐलान किया है। 

आपदा में कपड़े बर्बाद होने पर एसडीआरएफ मानकों के अनुसार 1800 और वर्तन क्षतिग्रस्त होने पर 2000 रुपये दिए जाते हैं। लेकिन धामी सरकार 5000 प्रति परिवार देगी। पक्का और कच्चा भवन नष्ट होने पर मैदानी क्षेत्रों में 95000 रुपये दिए जाते हैं। सरकार ने डेढ़ लाख रुपये देने का ऐलान किया है। वहीं क्षतिग्रस्त घर पर एक लाख 19 हजार दिए जाते हैं। लेकिन अब राज्य सरकार डेढ़ लाख रुपये देगी। आपको बता दें भीषण आपदा में प्रदेश में जान माल की काफी हानि हुई थी. जिस पर आज राज्य सरकार ने विशेष राहत पैकेज का एलान करते हुए प्रदेश की जनता को राहत दी है. 
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties