उत्तराखंड के नवनियुक्त राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह लेंगे कल पद और गोपनीयता की शपथ

उत्तराखंड के नवनियुक्त राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह उत्तराखंड पहुंच गए हैं।

उत्तराखंड के नवनियुक्त राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह लेंगे कल पद और गोपनीयता की शपथ
JJN News Adverties

देहरादून. देहरादून उत्तराखंड के नवनियुक्त राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह उत्तराखंड पहुंच गए हैं। राज्यपाल  गुरमीत सिंह बुधवार को सुबह 10.45 बजे राजभवन में राज्यपाल पद की शपथ लेंगे। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। राजभवन की ओर से उनके शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत, गणेश जोशी और स्वामी यतीश्वरानंद ने उनका स्वागत किया। नवनियुक्त राज्यपाल के आगमन पर पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन, डीआइजी नीरू गर्ग, जिलाधिकारी देहरादून डा. आर राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी उपस्थित थे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties