राजपुर थाने में एक महिला ने सैनिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है दुष्कर्म का लगाया आरोप ..
DEHRADUN NEWS; देहरादून(Dehradun) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहँा के राजपुर थाने(Rajpur police station) में एक महिला ने सैनिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है, मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने तहरीर देते हुए बताया की वो राजपुर में अपने बच्चों के साथ रहती है और उसका पति विदेश में नौकरी करता है, और वो देहरादून में अपने बच्चो को पढ़ाने के लिए आई थी। तो वही पूरा मामला कुछ ऐसे शुरू हुआ की 2023 में महिला का संपर्क आरोपी सैनिक हुआ था जिसके बाद आरोपी महिला से मिलने उसके घर आया और इसी दौरान आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म(rape) जैसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया , यही नहीं इस घटना का भी वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने महिला के अकेले होने का फायदा उठाकर बार-बार उसका किया दुष्कर्म किया । और तो और महिला के अकेले रहने का फायदा उठाकर आरोपी अक्सर महिला के घर आता था और वीडियो को वायरल(the video went viral) करने की धमकी देकर महिला के साथ संबंध बनाता था। बता दे महिला ने ये भी आरोप लगाया है की आरोपी सैनिक ने वो अश्लील वीडियो दूसरे सैनिक दोस्त को भी भेजा और उनके साथ भी संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। लेकिन जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरपी ने महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव चला दिया । बता दे आरोपी यहीं नहीं रुका बल्कि उसने महिला का वो अश्लील वीडियो महिला के पति को भी भेज दिया जो विदेश में नौकरी करता है। जिसके बाद आरोपी ने महिला और उसके पति के साथ गाली गलौज भी की। बहरहाल इस संबंध मे एसो पीडी भट्ट(ASO PD Bhatt) ने जानकारी देते हुए बताया की महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज(case filed) कर जांच शुरू कर दी है और अब उसके जरिए उसके साथी का भी पता लगाया जाएगा ।