उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में गुलदार के हमलों से लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है ताजा मामला देहरादून से सामने आ रहा है। जहां गुलदार के हमले में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
उत्तराखंड(Uttarakhand) के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में गुलदार के हमलों से लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है | ताजा मामला देहरादून(Dehradun) से सामने आ रहा है। जहां गुलदार(Guldar) के हमले में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है |
कैनाल रोड(Canal Road) के पास दोस्तों के साथ नदी में खेल रहे 12 साल के बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया। पुलिस और वन विभाग(Forest department) की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार की तलाश शुरू कर दी है। बता दें रिस्पना नदी(Rispana River) किनारे 12 साल का निखिल थापा अपने चार-पांच दोस्तों के साथ खेल रहा था। शाम करीब सवा छह बजे लोगों ने बच्चों के चीखने की आवाज सुनी तो मौके पर उसकी ओर दौड़े यहाँ पर निखिल घायल हालत में पड़ा था। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर चौकी प्रभारी जाखन विकेंद्र सिंह(Outpost incharge Jakhan Vikendra Singh) भी अपनी टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने इमरजेंसी सेवा 108 के माध्यम से निखिल को दून अस्पताल में भर्ती कराया |