मौसम ने फिर बदले तेवर प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने अगले 2 दिन के लिए प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है।भारी बारिश को लेकर देहरादून, नैनीताल समेत पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम ने फिर बदले तेवर प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
JJN News Adverties

कुछ दिन से बारिश से राहत मिलने के बाद एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम के तेवर बदले हुए दिख रहे हैं। राजधानी देहरादून समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन के लिए प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है।भारी बारिश को लेकर देहरादून, नैनीताल समेत पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण पहाड़ों में पहले ही कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण सड़कों पर आवाजाही बिल्कुल प्रभावित हो चुकी है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलों में प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार मंगलवार को प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं इस दौरान पौड़ी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में भारी से भारी बारिश हो सकती है जबकि अन्य जिलों में गरज के साथ तेज बौछार पड़ने की आशंका है इस दौरान मौसम विभाग ने नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है साथ ही पुलिस विभाग और sdrf की टीमों को भी अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties