Latest Uttarakhand News : शादी की गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर

शुक्रवार को देहरादून में शादी का कार हादसे की शिकार हो गई। दरअसल क्लेमेंट टाउन थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मारी

Latest Uttarakhand News : शादी की गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर
JJN News Adverties

शुक्रवार को देहरादून (Dehradun) में शादी की कार हादसे का शिकार हो गई। दरअसल क्लेमेंट टाउन (Clayment Town) थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मारी. हादसे में कार और बाइक खाई में जा गिरा। जिसमें बाइक सवार मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि कार सवार 4 लोगों को भी चोटें आई। घायलों को दून अस्पताल (Doon Hospital) ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक कार पटियाला (Patiyala) से दूल्हा-दुल्हन को लेकर वापस देहरादून आ रही थी। कार में पंडित संदीप रतूड़ी, दूल्हा सिद्धार्थ दुल्हन रूहानी और ड्राइवर मनोज सवार थे। कार पुलिस चौकी आशारोड़ी के पास पहुंची ही थी कि तभी कार ने सामने से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से दोनों वाहन सड़क से 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरे। जिससे बाइक सवार मां-बेटे समेत कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 के जरिए सभी घायलों को दून अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने बाइक सवार मां बेटे को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में कार सवार दूल्हा दुल्हन और चालक को हल्की चोटें आई जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया जबकि कार सवार  पंडित संदीप को ज्यादा चोट आने के कारण उसका अभी दून अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। वही पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties