राजधानी देहरादून के विकासनगर स्थित सेलाकुई थाना क्षेत्र में पुलिस पिकेट के पास एक ज्वेलरी शॉप से चोर लाखों के आभूषण चोरी कर ले गए।
Dehradun :राजधानी देहरादून के विकासनगर(Vikas Nagar) स्थित सेलाकुई थाना(Selaqui police station) क्षेत्र में पुलिस पिकेट के पास एक ज्वेलरी शॉप(Jewelery Shop) से चोर लाखों के आभूषण चोरी कर ले गए। सुबह दुकान में फोन का चार्जर लेने गए दुकान मालिक ने जब देखा तो घटना की सूचना पर पुलिस को दी। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है। जानकारी के अनुसार, सुबह 9:40 पर सेलाकुई चौक स्थित दिनेश ज्वेलर्स(Dinesh Jewelers) के संचालक मयंक सिंधी अपने फोन का चार्जर लेने के लिए अपनी ज्वेलरी शॉप में पहुंचे। दुकान के बाहर तीसरे फ्लोर तक एक रस्सी लटक थी। जब उन्होंने दुकान का शटर खोला तो अंदर सारा सामान और दीवार का मलबा बिखरा पड़ा था। तिजोरियों में बड़े छेद हो रखे थे। वहीं दुकान में रखी सोने-चांदी की लाखों की ज्वेलरी गायब थी।
दुकान संचालक की सूचना पर सेलाकुई थाना प्रभारी शैंकी कुमार(Station incharge Shanky Kumar) टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को एक बड़ा, एक छोटा सिलिंडर, गैस कटर, सबल और हथोड़ा मिला है। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश सबसे पहले तीसरी फ्लोर की सेक्शन विंडो का शीशा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। उसके बाद एक के बाद एक तीन दरवाजे काटकर नीचे दुकान तक पहुंचे। चोरों ने दुकान का पीछे का हिस्सा और रेस्ट रूम सब्बल और हथौड़े से तोड़ा। दुकान की तिजोरियों में गैस कटर से छेद कर ज्वेलरी निकाली। डिस्प्ले काउंटर में रखी ज्वेलरी भी निकाली।उन्होंने बताया कि चोरों ने पहले ही सीसीटीवी(CCTV) कैमरा की तार काट दी थी और जाते समय डीवीआर भी लेकर चले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित कर दी है। बताया कि जल्दी आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।