जलभराव से निपटने के लिए दून को 12 जोन में बांटा, डीएम सविन बंसल ने तैयार किया प्लान

मानसून सीजन में राजधानी दून और आसपास के अन्य शहरों में जलभराव की समस्या तत्काल दूर करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है।

 जलभराव से निपटने के लिए दून को 12 जोन में बांटा, डीएम सविन बंसल ने तैयार किया प्लान
JJN News Adverties

मानसून सीजन में राजधानी दून और आसपास के अन्य शहरों में जलभराव की समस्या तत्काल दूर करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है। इस दिशा में हाल में 30 लाख रुपए से जिन 17 डी वाटरिंग पंपों को खरीदा गया था, उन्हें जिलाधिकारी सविन बंसल (District Magistrate Savin Bansal) ने पूजा अर्चना के साथ सोमवार को फील्ड में उतार दिया है |

देहरादून नगर निगम (Municipal council) के जलभराव वाले क्षेत्रों को पहचान करने के साथ ही 12 जोन तय किए गए हैं। इसी के अनुरूप प्रत्येक जोन में एक पंप तैनात किया गया है। साथ ही जोन के हिसाब से उत्तरदाई नोडल अधिकारी (Nodal Officer) /विभाग की स्थिति स्पष्ट करने के साथ ही फील्ड में त्वरित कार्य करते के लिए 30 अधिकारियों की भी अलग से तैनाती की गई है।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties