उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलें सामने आये हैं. 13 जनपदों में सोमवार को कोरोना के कुल 624 नए मामले सामने आए है. इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 85076 पहुंच गया है
उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलें सामने आये हैं. 13 जनपदों में सोमवार को कोरोना के कुल 624 नए मामले सामने आए है. इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 85076 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 4062 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 69979 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वहीं, आज 02 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है.
सोमवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 624 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई. जिनमें देहरादून जिले से 193, हरिद्वार से 63, नैनीताल से 49, उधमसिंह नगर से 92, पौडी से 53, टिहरी से 08, चंपावत से 04, पिथौरागढ़ से 10, अल्मोड़ा 78, बागेश्वर से 08, चमोली से 08, रुद्रप्रयाग से 37, उत्तरकाशी से 19 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।