हल्द्वानी कोतवाली के अंतर्गत बाजार क्षेत्र में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। दूसरी खबर देहरादून से है जहां धमकी देकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया
हल्द्वानी(Haldwani) कोतवाली के अंतर्गत बाजार क्षेत्र में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिसको बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड(fire brigade) को बुलाना पड़ा साथ ही मौके पर हल्द्वानी पुलिस भी पहुंची । हल्द्वानी के मीरा मार्ग क्षेत्र में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई थी, जिस पर फायर ब्रिगेड ने काबू पाया। दुकान के मालिक का नाम पंकज मलिक है और वो कपडे का कारोबार करते है | आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है ।
दूसरी खबर राजधानी देहरादून(Dehradun) से है जहां झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में एक युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दें आरोपी महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोप में जेल भिजवाने की धमकी देकर लोगों से रंगदारी मांगा करता था । इस बारे में जानकारी देते हुए राजपुर एसओ पीडी भट्ट(SO PD Bhatt) ने बताया कि डालनवाला(Dalanwala) के रहने वाले राहुल सेतिया ने गौरव कपूर नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत करते हुए आरोप लगाया था की वो उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। साथ ही आरोपी ने उसे महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोप में जेल भिजवाने की धमकी दी और दो करोड़ रुपये भी मांगे । एसओ ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है |