दिल्ली से परिवार संग घूमने आए पर्यटक की सहस्रधारा नदी में डूबने से हुई मौत  

दिल्ली से परिवार संग उत्तराखंड घूमने आया एक पर्यटक सहस्रधारा नदी में बह गया। स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति को नदी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था।

दिल्ली से परिवार संग घूमने आए पर्यटक की सहस्रधारा नदी में डूबने से हुई मौत  
JJN News Adverties

इस समय उत्तराखंड मे पर्यटक सीजन चल रहा है ओर पूरे देश से हजारों पर्यटक उत्तराखंड के विभिन्न पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे है । लेकिन खराब मौसम ओर तेज बारिश के चलते पर्यटक हादसों का शिकार भी हो रहे है। ताज़ा मामला दहरादून से सामने आया है जहां दिल्ली से परिवार संग उत्तराखंड घूमने आया एक पर्यटक सहस्रधारा नदी में बह गया। स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति को नदी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। आइटी पार्क चौकी पुलिस के अनुसार बुधवार शाम एक पर्यटक के सहस्रधारा में बहने की सूचना मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी ओमप्रकाश अरोड़ा अपने निजी वाहन से परिवार संग देहरादून घूमने आए थे। यहां सहस्रधारा नदी में नहाते समय पैर फिसलने के कारण नदी के तेज बहाव में पहुंच गए। पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सहस्रधारा नदी उफान पर थी। नदी में बह रहे ओमप्रकाश को स्थानीय लोगों ने पानी से किसी तरह नदी से बाहर निकाला। जिसके बाद ओमप्रकाश को उसके परिजन अपने वाहन से उपचार के लिए दून अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने ओमप्रकाश अरोड़ा को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties