दून-मसूरी राजमार्ग पर राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति निकेतन में अगले वर्ष से पर्यटक 'लंदन हाइड पार्क' की तर्ज पर विश्व स्तरीय पार्क में सैर-सपाटा कर सकेंगे।
दून-मसूरी राजमार्ग (Doon-Mussoorie Highway) पर राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति निकेतन में अगले वर्ष से पर्यटक लंदन हाइड पार्क (London Hyde Park) की तर्ज पर विश्व स्तरीय पार्क में सैर-सपाटा कर सकेंगे। करीब 132 एकड़ भूमि पर बन रहे पार्क में अनेक आकर्षण युक्त सुविधाएं शामिल होंगी। जिसमें बहु-गतिविधि क्षेत्र, साइकिलिंग ट्रैक, विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं, बच्चों के खेल क्षेत्र, पिकनिक लान, पैदल और जागिंग ट्रैक, वन प्रकृति पथ और जल सुविधाओं के साथ कई अन्य आकर्षण भी यहां देखने को मिलेंगे।

यही नहीं आगंतुक सुविधा केंद्र, घुड़सवारी, एम्फीथिएटर, कला प्रदर्शन, कैफेटेरिया, स्मारिका स्टोर भी जनता को देखने को मिलेगा। यह पार्क प्राकृतिक सुंदरता के केंद्र के साथ ही मनोरंजन और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक सिद्ध होगा। राष्ट्रपति निकेतन और उपवन वाटिका में 132 एकड़ भूमि को पार्क के रूप में विकसित करने व जनता के लिए भ्रमण के लिए खोलने को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल (DM Savin Bansal) का प्रस्ताव राष्ट्रपति सचिवालय ने स्वीकार कर लिया है। आगे की कार्ययोजना के लिए जनता से सुझाव भी प्राप्त किए गए हैं। इससे पूर्व राष्ट्रपति के अतिरिक्त सचिव डा. राकेश गुप्ता (Additional Secretary Dr. Rakesh Gupta) ने सोमवार को राजपुर रोड पर स्थित राष्ट्रपति निकेतन कार्यालय में राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक कर विश्व स्तरीय सार्वजनिक पार्क के निर्माण की रूपरेखा भी देखी।