उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि राजधानी देहरादून में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जब साईं मंदिर के निकट एक अनियंत्रित वाहन ने पैदल जा रहे चार मजदूरों को कुचल दिया।
इसके बाद बेक़ाबू वाहन ने पैदल जा रहे दो अन्य लोगों को भी चपेट में ले लिया। इस दौरान हादसा इतना भयावह था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने अस्पताल (Hospital) में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं हादसे दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर दून अस्पताल भेज दिया |