दर्दनाक हादसा : यहां स्कूल बस पेड़ से टकराई, 2 बच्चों की ही मौत

देहरादून के विकासनगर से सोमवार सुबह दुखद खबर सामने आई है. जहां एक स्कूल बस पेड़ से टकरा गई है. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि अन्य बच्चों के घायल होने की खबर हैं.

दर्दनाक हादसा : यहां स्कूल बस पेड़ से टकराई, 2 बच्चों की ही मौत
JJN News Adverties

देहरादून के विकासनगर से सोमवार सुबह दुखद खबर सामने आई है. जहां एक स्कूल बस पेड़ से टकरा गई है. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि अन्य बच्चों के घायल होने की खबर हैं. यह दुर्घटना विकासनगर के बाडवाला में हुई है. वहीं इस मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह बाड़वाला स्थित लक्ष्य पब्लिक स्कूल की बस वन विभाग के चेकपोस्ट बैरियर के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर से पेड़ से टकरा गई। जिसकी वजह से बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस बस में छात्र छात्राएं बैठे हुए थे। बस में सवार दो बच्चों की मौत हो गई जबकि अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

जिन्हें ग्रामीणों व पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस के हादसे की चपेट में आने की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां तक आए। बच्चों की चीख पुकार से भी घटनास्थल पर खासी भीड़ लग गई। फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य जारी है।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties