गोभी की बासी सब्जी खाने से हुई एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

फूड प्वाइजनिंग से एक व्यक्ति की मौत और दूसरा अस्पताल, 2 दिसंबर को फूड प्वाइजनिंग होने की वजह से दून अस्पताल में उनके ठेकेदार दिनेश ने उन्हें भर्ती कराया था जहा डॉक्टर ने एक को मृतक घोषित कर दिया

गोभी की बासी सब्जी खाने से हुई एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत
JJN News Adverties

फूड प्वाइजनिंग से  एक व्यक्ति की मौत हो गयी, बताया जा रहा है  कि मृतक ने गोभी की बासी सब्जी खाई थी। जानकारी के मुताबिक देहरादून के जनरल महादेव सिंह रोड मे रहने वाले मजदूर सुरेंद्र दास और उसके साथी ने गोभी की बासी सब्जी खाई थी जिसके कारण इन दोनों की तबीयत बिगड़ गई। जिसमे से एक की मौत हो गयी, मृतक 50 साल का बताया  जा रहा  है जो थाना गोंडा जिला कटिहार बिहार हाल उदय कॉलोनी देहरादून मे रहता था।  2 दिसंबर को फूड प्वाइजनिंग होने की वजह से दून अस्पताल में उनके ठेकेदार दिनेश ने उन्हें  भर्ती कराया था जहा डॉक्टर ने मजदूर सुरेंद्र दास को मृतक घोषित कर दिया और मृतक सुरेंद्र के शव की पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम कार्यवाही की जा रही है। जिसके बदले उसके परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है

JJN News Adverties
JJN News Adverties