दिल्ली से घूमने आये ग्रुप के दो सदस्य गंगा में बहे, व्यक्तियों की तलाश जारी

जब वीकेंड पर घूमने आये ग्रुप के नौ सदस्य राम झूला घाट पर पहुंचे। इस दौरान एक व्यक्ति हाथ धोने गंगा में गया, अचानक रेत में उसका पैर फिसल गया और वह बहने लगा।

दिल्ली से घूमने आये ग्रुप के दो सदस्य गंगा में बहे, व्यक्तियों की तलाश जारी
JJN News Adverties

ऋषिकेश. इस वक्त ऋषिकेश से दुखद खबर सामने आ रही है. जहाँ नोएडा से घूमने आये एक ग्रुप के दो सदस्य गंगा नदी में बह गए. घटना सुबह करीब नौ बजे की है, जब वीकेंड पर घूमने आये ग्रुप के नौ सदस्य राम झूला घाट पर पहुंचे। इस दौरान एक व्यक्ति हाथ धोने गंगा में गया, अचानक रेत में उसका पैर फिसल गया और वह बहने लगा।

उसे बचाने के लिए उसका साथी आगे गया तो वह भी गंगा के तेज बहाव में डूब गया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम दोनों को गंगा में तलाश रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. आपदा प्रबंधन दल को तत्काल मौके पर बुलाया गया है, साथ ही  एसडीआरएफ की टीम भी व्यक्तियों को गंगा में तलाश कर रही है.

मुनि की रेती के थाना प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के राम झूला में श्री दर्शन महाविद्यालय का घाट स्थित है। यहां नोएडा में एक एंड्राइड कंपनी के नौ अधिकारियों का ग्रुप घूमने के लिए आया था. इस दौरान एक व्यक्ति नदी में बह गया, जिसे बचाने के लिए उसका साथी आगे आया तो वो भी पानी के तेज बहाव में आ गए.

JJN News Adverties
JJN News Adverties