उत्तराखंड में यहाँ नहाने के दौरान गंगा में बहे दो युवक, तलाश में जुटी SDRF की टीम

दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए दो युवक नहाने के दौरान गंगा के तेज बहाव में बह गए | आपको बता दें ये युवक शिवपुरी के पास गंगा नदी में नहाते समय बह गए

उत्तराखंड में यहाँ नहाने के दौरान गंगा में बहे दो युवक, तलाश में जुटी SDRF की टीम
JJN News Adverties

Uttarakhand News:- दिल्ली(Delhi) से ऋषिकेश(Rishikesh) घूमने आए दो युवक नहाने के दौरान गंगा(Ganga) के तेज बहाव में बह गए | आपको बता दें ये युवक शिवपुरी के पास गंगा नदी में नहाते समय बह गए , युवकों की तलाश में एसडीआरएफ(SDRF) की टीम रेस्क्यू अभियान(rescue operation) चलाए हुए है. लेकिन दोनों का अभी कोई सुराग नहीं मिला है |जानकारी के मुताबिक ये दोनों युवक 23 साल का आकाश और 23 साल का संदीप जो की ओखला, नई दिल्ली के रहने वाले थे | अपने साथी सचिन, निवासी मज़दूर कल्याण कैम्प, दिल्ली और राजीव चौधरी निवासी साकेत , दिल्ली और महेश निवासी शक्ति विहार मीठापुर, दिल्ली के साथ रात में  क़रीब दो बजे शिवपुरी पहुंचे थे । यहाँ ये लोग सबमिट होटल से आगे गंगा किनारे जाकर नहाने लगे। बता दें इस दौरान आकाश और संदीप पानी के तेज बहाव में फंसकर बह गए ।वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची SDRF, डीप डाइविंग टीम और जल पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस(local police) दोनों की सर्चिंग के लिए ऑपरेशन चला रही है लेकिन फिलहाल दोनों युवकों का कुछ पाता नहीं चल पाया है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties