UCC : उत्तराखंड में अक्तूबर के आखिर तक लागू हो सकता है यूसीसी कानून

देश में सबसे पहले समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का कानून बनाने के बाद अब उत्तराखंड की धामी सरकार इसे लागू करने की तैयारी में है। प्रदेश में यूसीसी कानून अक्तूबर आखिर तक लागू हो सकता है

UCC : उत्तराखंड में अक्तूबर के आखिर तक लागू हो सकता है यूसीसी कानून
JJN News Adverties

UCC : देश में सबसे पहले समान नागरिक संहिता(uniform civil code) का कानून बनाने के बाद अब उत्तराखंड की धामी सरकार(Dhami Sarkar) इसे लागू करने की तैयारी में है। प्रदेश में यूसीसी कानून अक्तूबर आखिर तक लागू हो सकता है।यूसीसी की नियमावली का ड्राफ्ट(Draft) बनाने का काम 50 फीसदी से अधिक हो चुका है और अगले ढाई महीनों में नियमावली बनाने का काम पूरा हो जाएगा, लेकिन इसे लागू करने में थोड़ा और समय इसलिए लगेगा, क्योंकि इसके लिए पंचायत और निकाय स्तर पर कर्मचारियों को प्रशिक्षण की आवश्यकता होगी। गृह विभाग(home department) को इस संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
एक्ट के तहत विवाह और लिव इन(Live In) में रहने के लिए पंजीकरण की ऑनलाइन सुविधा(online facility) भी होगी। इसके लिए वेबसाइट व पोर्टल बनाने का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। यूसीसी की नियमावली बनाने का काम पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह(Former Chief Secretary Shatrughan Singh) की अध्यक्षता में गठित नौ सदस्यीय समिति कर रही है। समिति को यह कार्य फरवरी के दूसरे हफ्ते में दिया गया था।

तब से अब तक समिति ने आधी नियमावली तैयार कर ली है और अब समिति को इस कार्य को निपटाने में मुश्किल से ढाई महीने का समय लगेगा। समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह के मुताबिक, समिति नियमावली ड्राफ्ट तैयार करने के साथ इसे लागू करने के तकनीकी पहलुओं पर काम कर रही है।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties