विकासनगर में अंकिता हत्याकांड को लेकर यूकेडी का उग्र प्रदर्शन, वीआईपी का पुतला दहन !

उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) अंकिता हत्याकांड को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रहा है। पछुआ दून के विकासनगर में भी यूकेडी कार्यकर्ताओं ने वीआईपी को सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

विकासनगर में अंकिता हत्याकांड को लेकर यूकेडी का उग्र प्रदर्शन, वीआईपी का पुतला दहन !
JJN News Adverties

DEHRADUN NEWS-: अंकिता हत्याकांड प्रकरण को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) द्वारा पूरे प्रदेश में लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पछुआ दून के विकासनगर क्षेत्र में भी यूकेडी कार्यकर्ताओं ने वीआईपी को सजा देने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

यूकेडी कार्यकर्ताओं ने हेरिटेज डीजे के साथ जुलूस निकालते हुए लेहमन पुल तहसील चौक पर पहुंचकर वीआईपी का पुतला दहन किया और अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी की गई और अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग उठाई गई। इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए यूकेडी के शहर अध्यक्ष जयकृष्ण सेमवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे तौर पर हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ की बात करते हैं, लेकिन उत्तराखंड की बेटी अंकिता को कब न्याय मिलेगा। उन्होंने सवाल उठाया कि इस गंभीर मामले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी क्यों है। जयकृष्ण सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड की हर मां और बहन प्रधानमंत्री से यही सवाल कर रही है—“मोदी जी, उत्तराखंड की बेटी को न्याय दो।”यूकेडी नेताओं ने मांग की कि अंकिता हत्याकांड में जिन भी वीआईपी के नाम सामने आ रहे हैं, उनकी निष्पक्ष जांच हो, दोषी को कड़ी सजा मिले और निर्दोष को न्याय। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties