UKSSSC स्नातक स्तर की परीक्षा निरस्त, SIT जांच के बाद अब होगी CBI जांच !

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 21 सितंबर को आयोजित स्नातक स्तर की परीक्षा को रद्द कर दिया है। आपको बता दे परीक्षा के दौरान नकल और गड़बड़ी के मामले सामने आने के बाद आयोग ने ये बड़ा फैसला लिया है।

UKSSSC स्नातक स्तर की परीक्षा निरस्त,  SIT जांच के बाद अब होगी CBI जांच !
JJN News Adverties

UKSSSC: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 21 सितंबर को आयोजित स्नातक स्तर की परीक्षा को रद्द कर दिया है। आपको बता दे परीक्षा के दौरान नकल और गड़बड़ी के मामले सामने आने के बाद आयोग ने ये बड़ा फैसला लिया है।

दरअसल परीक्षा रद्द करने की मांग लगातार राज्यभर के युवाओं द्वारा उठाई जा रही थी। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि कई परीक्षा केंद्रों पर नकल के संगठित प्रयास किए गए, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए। तो वही मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने युवाओं को न्याय का भरोसा दिलाया था। उन्होंने कहा था कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल इस मामले की जांच विशेष जांच दल कर रही है। वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने अब इस मामले की सीबीआई जांच (CBI investigation) के लिए संस्तुति भेज दी है, ताकि पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच हो सके। आयोग का कहना है कि परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, नई परीक्षा तिथि घोषित नहीं की जाएगी। इस घटनाक्रम से राज्यभर के अभ्यर्थियों में जहां एक ओर निराशा है, वहीं कई युवा अब ये उम्मीद जता रहे हैं कि सीबीआई जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties