At around 11:30 pm in Bhairav Colony, Rishikesh, a truck driver, while driving under the influence of alcohol, crushed several vehicles.
ऋषिकेश (Rishikesh) के भैरव कॉलोनी (Bhairav Colony) में देर रात करीब 11:30 बजे एक ट्रक चालक ने नशे की हालत में वाहन चलाते हुए कई वाहनों को कुचल डाला। ट्रक की चपेट में एक एक्टिवा स्कूटर, 2 टेम्पो, 1 ई-रिक्शा और एक दुकान आई। एक दुकान का छज्जा भी ट्रक की टक्कर से टूट गया। वहीं, स्कूटी पूरी तरह चकनाचूर हो गयी। गनीमत यह रही कि उस वक़्त वाहनों में कोई व्यक्ति सवार नहीं था। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात 11: 30 जोर से कुछ गिरने जैसी आवाज़ आयी। घरों से बाहर निकल कर देखा तो एक ट्रक मोहल्ले में खड़े कई वाहन को कुचलता हुआ एक घर से टकरा गया। जैसी ही लोगों ने घरों से निकलकर ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार(Absconding) हो गया है।