उत्तराखंड के भक्त का अनूठा प्रण , जानिए रामलला के विराजमान होने तक लिया क्या संकल्प ?

अयोध्या में रामलला 22 जनवरी को विराजमान होंगे। इस खुशी में ऋषिकेश के रामभक्त मनीष सजवाण अपने सैलून में 22 जनवरी तक महज एक रुपये में हेयर कटिंग करेंगे

उत्तराखंड के भक्त का अनूठा प्रण , जानिए रामलला के विराजमान होने तक लिया क्या संकल्प ?
JJN News Adverties

अयोध्या(Ayodhya) में रामलला(Ramlala) 22 जनवरी को विराजमान होंगे। इस खुशी में ऋषिकेश(Rishikesh) के रामभक्त मनीष सजवाण अपने सैलून में 22 जनवरी तक महज एक रुपये में हेयर कटिंग करेंगे। उन्होंने दो दिन से सेवा देना भी शुरू कर दी है |  दुर्गा चौक(Durga Chowk) ऋषिकेश रोड स्थित एक सैलून के संचालक मनीष सजवाण ने अपने सैलून में अयोध्या में श्रीराम के विराजमान होने तक लोगों की कटिंग एक रुपये में करना शुरू कर दिया है। मनीष श्री हनुमान चालीसा संगठन के अध्यक्ष भी हैं | 

 

प्रतिदिन 20 से 25 लोग सैलून में कटिंग कराने के लिए आ रहे हैं। मनीष सजवाण का कहना है कि भगवान श्रीराम के प्रति श्रद्धा होने पर उन्होंने सेवा शुरू की। उनका मकसद समाज को जागरूक करना है। बता दें कि पुरुषों की हेयर कटिंग आमतौर पर 40 से 100 रुपये में होती है। कई संगठनों ने मनीष के कार्यों की सराहना की है।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties