उत्तराखंड: यहाँ ठेके पर हुआ खौफनाक विवाद, दोस्त ने ही मार डाला साथी को !

ऋषिकेश: मुनिकीरेती ढालवाला शराब के ठेके के पास देर रात विवाद के दौरान 28 वर्षीय अजेंद्र कंडारी की दोस्त और पड़ोसी अक्षय ठाकुर ने चाकू से हत्या कर दी।

उत्तराखंड: यहाँ ठेके पर हुआ खौफनाक विवाद, दोस्त ने ही मार डाला साथी को !
JJN News Adverties

ऋषिकेश: मुनिकीरेती ढालवाला शराब के ठेके के पास देर रात विवाद के दौरान 28 वर्षीय अजेंद्र कंडारी की दोस्त और पड़ोसी अक्षय ठाकुर ने चाकू से हत्या कर दी।

मुनिकीरेती थाना पुलिस (Munikireti Police Station) के अनुसार दोनों युवक शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और अक्षय ने चाकू उठाकर अजेंद्र की छाती में कई बार वार किया। लहूलुहान अजेंद्र को पहले प्राइवेट अस्पताल और फिर एम्स रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले के बाद परिजन और आसपास के लोग एम्स में जमकर हंगामा करते नजर आए। पोस्टमार्टम के लिए विरोध किया गया…लेकिन समझाने पर शव को मोर्चरी में रखवाया गया। स्थानीय लोगों के गुस्से का असर ठेके के बाहर भी दिखा। पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत (Former MLA Om Gopal Rawat) मौके पर पहुंचे और प्रशासन पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि खारा स्रोत स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान की वजह से क्षेत्र में अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं और उन्होंने दुकान को तत्काल बंद करने की मांग की।

इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान (Inspector Pradeep Chauhan) ने बताया कि अजेंद्र कबूतर पालने का शौक रखते थे। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अक्षय ठाकुर को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चलेगा कि शरीर पर कितने वार हुए हैं। खाराश्रोत स्थित शराब की दुकान के पास सैकड़ों ठेली और रेड़ी लगी हैं…जहां लोग अवैध रूप से शराब पीते और हंगामा करते हैं। पुलिस कई बार चालानी कार्रवाई कर चुकी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties